Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2018-2019

MUDRA Loan 2018-2019 

अगर आप Mudra Loan  के बारे में जरुरी जानकारी पाना चाहते है तो हम यहा उससे जुड़े हुए महत्व के पहलुओ को जानेंगे| यहा हम उन महत्व के पहलु के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे| Mudra Loan से जुड़े महत्व के पहलू निम्नलिखित है|

  • Pradhan Mantri Mudra Yojana in Hindi(Mudra Loan in Hindi, PMMY in Hindi)
  • Mudra Loan Eligilibity
  • Mudra Loan Interest Rate(Mudra Yojana Interest Rate)
  • Mudra Loan Subsidy
  • Mudra Loan Documents
  • Mudra Loan For Students
  • Pradhan Mantri Mudra Yojana Application Form(PMMY Form)
  • Mudra Card
  • Mudra Bank List
  • Pradhan Mantri Mudra Yojana Helpline Number
  • Mudra Yojana PDF

Pradhan Mantri Mudra Yojana को हमारे प्रधानमंत्री ने देश के विकास के लिए प्रस्तुत किया है| इस बार हमारे प्रधानमंत्री ने छोटे और नए व्यवसायकारो के लिए Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana को प्रस्तुत किया ताकि जो छोटे उद्योगपति है उनको बिना गारंटी लोन ले सके और जो नए उध्योगकार है वोह अपना उद्योग आगे बढ़ा सके इस वजह से Pradhan Mantri Mudra Yojana online को प्रक्षेपित किया गया है|

हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने यह योजना केवल युवाओ के लिए Pradhan Mantri Yuva Yojana को भी प्रस्तुत किया था| आज हम यहाँ Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan के बारे में चर्चा करेंगे|

Pradhan Mantri Mudra Yojana in Hindi (Mudra Loan in Hindi, PMMY in Hindi)

MUDRA (Micro Units Development and Refinance Agency) यानि की बारीकी इकाइयों के विकास और पुनर्वित्त एजेंसी

Pradhan Mantri Mudra Yojana को 8 अप्रैल 2015 को प्रक्षेपित किया गया था| Mudra Yojana का मुख्य हेतु केवल महिलाओ को आर्थिक सहाय करना है| 2 करोड़ 76 लाख महिला थी जिन्होंने 2015-16 में Pradhan Mantri Mudra Yojana से बैंक लोन का लाभ लिया था|

जैसे की आप सब लोग जानते है हमारे भारत में 65 प्रतिशत से ज्यादा लोग 40 साल से कम उम्र वाले है और हमारे देश में बेरोजगार इन्सान जे ज्यादा है इस वजह से हमारी देश माँ आर्थिक विकास धीमी गति से बढ़ रहा है|

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के कारण बहुत से लोगों को तरक्की करने का मोका मिलेगा इसके साथ देश में गरीबी और बेरोजगारी का प्रमाण कम होगा इससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा|

कोई भी उद्योगी के लिए अपना बिज़नेस जरुरी सुविधाओ के बिना आगे नहीं बढ़ सकता है और बिज़नेस में सुविधाये उप्लब्ध करवाने के लिए ज्यादा फंड की आवश्यकता होगी और उससे उद्योगी को ज्यादा फंड ईकट्टा करना पड़ेगा|

ऐसे छोटे उद्योग उध्योग्कारी को जो अपने बिज़नेस में जरुरी सुविधाये उप्लब्ध करवाने ले लिए असमर्थ हो उन्हें बैंक बिना गारंटी के लोन नहीं देती|

Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत किसी भी उध्योग्कारी को बिना गारंटी के लोन नहीं देती है तो इस योजना की वजह से जिन्हें अपना बिज़नेस शुरू करना है और कहीं से भी लोन नहीं मिल रही हो उनके लिए भी यह मोका सुनहरा है ताकि वह लोग अपना बिज़नेस शुरू कार सके|

Mudra Loan Eligilibity

जो आवेदक महिला है या तो सजेदारी अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहती है या फिर खुद की कोई कंपनी हो तो इस मुद्रा लोन की योजना के तहत आपको बिज़नेस शुरू करने के लिए 10 लाख तक की लोन मिल सकती है|

इस योजना के तहत हमारी गवर्मेन्ट ने तीन Intervention स्थापित किये गए है|

शिशु

किशोर

तरुण

शिशु

इस Intervention के लिए आपको 50,000 रुपये तक लोन की सहायता मिलती है|

किशोर

इस Intervention के तहत आपको 5 लाख रुपये तक की लोन की सहायता मिलती है|

तरुण

इस Intervention के तहत 10 लाख रुपये तक की लोन सहायता मिलती है|

इन तीनो Intervention केटेगरी की जरिये लाभार्थियो को विकास और जरुरतो के बारे में पता चल सकता है| इसके साथ मुद्रा agency लोन की अमाउंट की चुकाने की जिम्मेदारी लेती है|

Mudra Loan Interest Rate(Mudra Yojana Interest Rate)

हम अपने बिज़नेस ले लिये लोन लेते है तो सामान्यत: 11 से 28 प्रतिशत तक बैंक व्याज दर लेती है|

Pradhan Mantri Mudra Loan पर 11 से १८ प्रतिशत तक व्याजदर हो जाता है|

शिशु Intervention के लिए 50,000 रुपये की लोन पर 10-12 प्रतिशत व्याज दर गिना जाता है|

किशोर Intervention के लिए 5 लाख रुपये की लोन पर 14-17 प्रतिशत व्याज दर गिना जाता है|

तरुण Intervention के लिए 10 लाख रुपये की लोन पर 16 प्रतिशत व्याज दर गिना जाता है|

Note:- यह व्याजदर बैंक में अलग हो सकता है|

Mudra Loan Subsidy

Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत कोई SUBSIDY नहीं है|

अभी फ़िलहाल कोई प्रस्ताव सरकारी योजना से जुडा हुआ है, जिसमें सरकार यदि पूंजी SUBSIDY प्रदान करते है, तो यह PMMY के तहत भी योग्य है|

Mudra Loan Documents

अगर आप 50 हजार रुपये तक लोन के रहे हैं, तो हो सकता हैं की आपको Balance Sheet और Income Tax Return की जरुरत ना पड़े|

पर यहाँ हमे यह योजना के तहत Documents अनिवार्य है|

पहचान का प्रमाण:- मतदाता का पहचान पत्र(Voter’s ID Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), पैन कार्ड(PAN Card), आधार कार्ड(Aadhar Card), पासपोर्ट(Passport)

निवास का प्रमाण:- आपका Recent Telephone Bill, Electricity Bill, Property Tax Receipt(not older than 2 months)

जाती प्रमाण पत्र: यदि आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/Minority) में आते है उसके लिए

व्यवसायिक कारोबार की पहचान / पते का प्रमाण – सम्बंधित लाइसेंस \ पंजीकरण प्रमाण पत्र

आवेदक को किसी भी बैंक / वित्तीय संस्था का ऋणी नहीं होना चाहिए|

बैंक खातों का विवरण – Statements of accounts – पिछले छह महीनो का

पिछले 2 साल की balance sheets,income tax/ sales tax return, etc(2 लाख या उससे ज्यादा लोन के लिए जरुरी)

Mudra Loan For Students

शिशु loan: इस loan 50 हज़ार रुपये तक का Loan मिलता है|

शिशु loan की जो नया बिज़नेस शुरू करना चाहता है उसके लिए है और उसके अंतर्गत ली गयी Loan पर व्याज 10 से 12% तक लगता है|

Pradhan Mantri Mudra Loan के लिए Apply कैसे करें?

अगर आपको यहाँ पर Mudra Loan के लिए आवेदन करना है तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कमर्शियल बैंक में जाना होगा|

अब आपको Pradhan Mantri Mudra Yojana Application Form भरना है उसके साथ अपने बिज़नेस का आईडिया और पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण और वर्तमान पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ्स जमा करवाना पड़ेगा|

बैंक के आदेश अनुसार Pradhan Mantri Mudra Yojana Form जमा करवाना पड़ेगा| अब बैंक तय करेगी की आपको लोन दी जाये या नहीं उसके बाद यह लोन अमाउंट के साथ दे दी जाएगा|

Pradhan Mantri Mudra Yojana Applicatin Form(PPMY Form)

यहा पर हमने आपके लिए योजना के आवेदन के लिए PMMY Application Form रखे है| जिसे आप Download कर सकते है|

Download-> शिशु लोन Application Form

Download-> किशोर लोन Application Form

Download-> तरुण लोन Application Form

MUDRA Card क्या है?

MUDRA Card

MUDRA Card

मुद्रा कार्ड Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana(PMMY) के अंतर्गत जरी किया जाता है|

यह डेबिट कार्ड के जैसा एक कार्ड है जो मुद्रा लोन धारक को मुद्रा लोन के रुपये Withdraw करने और रीपेमेंट के लिया दिया जाता है|

इस कार्ड की मदद से सूक्ष्म उद्योगी कार्यशील पूंजी को जरुरत के हिसाब से नकद निकासी कार सकता है|

Mudra Bank List

मुद्रा लोन बैंक और MFI Institutions भी लोन देती है| इसमें कुछ बैंक पब्लिक सेक्टर बैंक, प्राइवेट सेक्टर बैंक, रीजनल रूरल बैंक और को-ऑपरेटिव बैंक मुद्रा लोन देती है|

MFI’s में भी NBFC और कुछ दूसरी माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूट भी इस योजना में काम करती है| मुद्रा योजना के तहत जो भी बैंक या MFI’s की सूचि देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे MUDRA Bank सूचि

Pradhan Mantri Mudra Yojana Helpline Number

S.R
No.
Name of the State Toll Free Helpline Number
1 ANDAMAN & NICOBAR ISLANDS 18003454545
2 ANDHRA PRADESH 18004251525
3 ARUNACHAL PRADESH 18003453988
4 ASSAM 18003453988
5 BIHAR 18003456195
6 CHANDIGARH 18001804383
7 CHHATTISGARH 18002334358
8 DADRA & NAGAR HAVELI 18002338944
9 DAMAN & DIU 18002338944
10 GOA 18002333202
11 GUJARAT 18002338944
12 HARYANA 18001802222
13 HIMACHAL PRADESH 18001802222
14 JAMMU & KASHMIR 18001807087
15 JHARKHAND 1800 3456 576
16 KARNATAKA 180042597777
17 KERALA 180042511222
18 LAKSHADWEEP 0484-2369090
19 MADHYA PRADESH 18002334035
20 MAHARASHTRA 18001022636
21 MANIPUR 18003453988
22 MEGHALAYA 18003453988
23 MIZORAM 18003453988
24 NAGALAND 18003453988
25 NCT OF DELHI 18001800124
26 ORISSA 18003456551
27 PUDUCHERRY 18004250016
28 PUNJAB 18001802222
29 RAJASTHAN 18001806546
30 SIKKIM 18003453988
31 TAMIL NADU 18004251646
32 TELANGANA 18004258933
33 TRIPURA 18003453344
34 UTTAR PRADESH 18001027788
35 UTTARAKHAND 18001804167
36 WEST BENGAL 18003453344

इसके अलावा भी आप नेशनालाइज्ड टोल फ्री नंबर भी इस्तेमाल कर सकते है|

Nationalised Toll Free No. 1800 180 1111
1800 180 0001

 

Mudra Yojana PDF

यहा पर आपको इस योजना के तहत अधिक विस्तारीक जानकारी चाहिए तो हमने एक Mudra Yojana PDF File दी गयी है|

पढने के लिए CLICK HERE

DOWNLOAD HERE

तो दोस्तों यहाँ पर हमने Pradhan Mantri Mudra Yojana के बारे में जरुरी जानकारी प्रदान करने का प्रयत्न किया है| अगर आपको इस योजना के तहत कोई अधिक जांनकारी चाहिए तो आप हमें निचे दिए गए COMMENT Box के माध्यम से संपर्क कर सकते है| धन्यवाद आप का दिन अच्छा रहे!

 

 

 

 

 

Comments 6

  1. KANKIPATI BABJI February 3, 2019
  2. Girdharilal February 6, 2019
  3. CHHAYA Nayaka February 22, 2019

Leave a Reply