Kisan Credit Card Yojana

किसान के बारे में एक महत्वपूर्ण योजना के बारे में बताने जा रहे है, जिस योजना का नाम किसान करित कार्ड योजना है, इस योजना के अंतर्गत किसानो को कोनसे दस्तावेजों की आवश्यकता एवं किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाया जाए तथा किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया है|

किसान क्रेडिट कार्ड|किसान क्रेडिट कार्ड योजना| KISAN CREDIT CARD SCHEME |Kisan Credit Card Yojana in Hindi | किसान क्रेडिट कार्ड दस्तावेजों की आवश्यकता | किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये| किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया| किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर | SBI KCC Loan Details in Hindi

KISAN CREDIT CARD YOJANA (KCC) लोन कैसे ले? ब्याज दर आवेदन फॉर्म

तो मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं , की कैसे उसका लाभ ले सकते हैं तथा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आप लोन किस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम की हम आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं|किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन Kisan Credit Card Yojana Online Registration Application Form Last Date Pradhan Mantri Kisan Credit Card Yojana Farmer Credit Card Scheme 2019 – जैसाकि आपको पता है की केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी किसानो का ध्यान रखते हुए एक सरकारी योजना को शुरु किया गया था हम आपको बताना चाहते है की उस सरकारी योजना का नाम किसान क्रेडिट कार्ड योजना है सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत देश के सभी निम्न वर्ग के किसान के लिए शुरू किया गया है इतना ही नहीं हम आपको बताना चाहते हैं की इस योजना के अंतर्गत सभी जरूरतमंद किसानो को वित्तीय सहायता दी जाएगी जिसकी मदद से वह सभी किसान कृषि में इस्तेमाल किया जाने वाले अन्य उपकरण खरीद सकते हैं|

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है | What Is Kisan Credit card

किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को पर्याप्त और समय पर ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया है| किसान क्रेडिट कार्ड एक बहुत ही सरल और आसानी से उपलब्ध होने वाली प्रक्रिया हैं, जिसके तहत किसान कृषि संबंधी गतिविधियों के लिए पैसा उधार ले सकता हैं|

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानो को एक क्रेडिट कार्ड एवं पासबुक उपलब्ध कराई जाती हैं| जिसमे उपभोक्ता का नाम, पता, जमीन की जानकारी, उधार की अवधि, वैलिडिटी पीरियड और उपलब्ध की पासपोर्ट साइज़ की फोटो आदि जानकारी ली जाति हैं| यह कार्ड एक परिचय पत्र की तरह भी काम करता हैं|

किसान क्रेडिट कार्ड उदेश्य | The objectives

  • किसानों को उनकी ऋण की आवश्यकताओं जैसे की कृषि संबंधी खर्चों की पूर्ति के लिए पर्याप्त एवं समय पर ऋण की सुविधा प्रदान करना|
  • आकस्मिक खर्चों के अलावा सहायक कार्यकलापों से संबंधित खर्चों की पूर्ति करना|
  • यह ऋण सुविधा एक सरलीकृत कार्यविधि के माध्यम से यथा आवश्यकता आधार पर प्रदान की जाती है|
  • किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम पर कोई भी गरीब किसान लोन लेकर अपनी खेती बाड़ी को बढ़ा सकता है|

केसीसी के तहत बीमा

केसीसी के तहत बीमा किसान क्रेडिट कार्ड धारक एक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा द्वारा कवर निम्नानुसार है,

  • मृत्यु : 50,000 रुपये
  • विकलांगता: 25,000 रुपये
  • अधिकतम आयु : 70 वर्ष

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज |Documents

  • किसान के निवास का प्रमाण
  • पहचान प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि
  • वर्तमान की फोटो
  • भरा हुआ आवेदन पत्र
  • अगर आपकी लोन राशि(किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट) ज्यादा है, तो हो सकता है आपको अपनी जमीन बैंक के पास गिरवी(mortgage)रखनी पड़े, हो सकता है आपको अपनी फसल को भी hypothecate करना पड़े|

एसबीआई(SBI) के तहत किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर

फसल ऋण: सरकार द्वारा जारी किये गए निर्देशों के मुताबिक फसल ऋण 3 लाख रुपये तक 4% प्रतिवर्ष दर से ही जानी चाहिए|

टर्म लोन: कृषि क्षेत्र में क्रेडिट रेटिंग और सीमा के अनुसार|

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ | Benifits

  • सरकार द्वारा शुरू की गई इस सरकारी योजना का लाभ सभी किसान उठा सकते है तथा योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप आसानी से कर सकते है इसके लिए किसी भी प्रकार की शिक्षा की जरुरत नहीं है|
  • इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड की मदद से सभी किसान आसानी से अपनी खेती के लिए जरुरी सामान खरीद सकते है जैसे की – खाज, बीज और कीटनाशक आदि
  • इतना ही नहीं इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड से किसी भी बैंक की शाखा से पैसे प्राप्त कर सकते हैं|
  • प्रत्येक फसल के ऋण के लिए आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है|
  • किसानों के लिए ब्याज का बोझ कम करने के लिए|
  • किसान की सुविधा और पसंद पर बीज, उर्वरक खरीद ने में मदद करता है|
  • डीलरों से नकद लाभ पर छूट खरीदने में मदद करता है|
  • आसानी से नकदी निकलना|
  • किसी भी समय किसान के लिए ब्याज का बोझ कम|
  • क्रेडिट कार्ड से कोई भी किसान लोन के सकता है|
  • क्रेडिट कार्ड को कोई भी व्यक्ति आसानी से समझ सकता है|
  • जिसके पास भी किसान क्रेडिट कार्ड होगा उसे लोन देने से कोई भी मना नहीं कर सकता है|
  • किसान क्रेडिट कार्ड कर बैंक में लोन ले सकता है|

किसान कक्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता | Eligibility

  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए वे सभी किसान आवेदन कर सकते हैं जो की स्वयं के खेत में कृषि उत्पादन में हो या अन्य किसी के खेत में कृषि का कार्य करते हो या किसी भी तरह के फसल उत्पादन से जुड़े हो|
  • सबी किसानों – एकल / संयुक्त उधारकर्ता जो की स्वामित्वधारी कृषक हैं|
  • किराए के काश्तकार, जुबानी पट्टाधारी एवं सांझा किसान इत्यादि|
  • सवा सहायता समूह या संयुक्त दायित्व समूह के किसान जिसमें किराए के किश्तकार, सांझा किसान शामिल हैं|

ऋण की राशि/किसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दर 2019

  • पहले वर्ष के लिए अल्पावधि ऋण सीमा प्रदान की गयी है जो की प्रस्तावित फसल पद्धति एवं वित्त के मान के अनुसार उगाई गई फसलों पर आधारित होगी|
  • फसलोत्तर / घरेलू / उपभोग की आवश्यकताओं एवं कृषि आस्तियों, फसल बीमा, वैयक्तिक दुर्घटना बीमा योजना(पीएआईएस) एवं आस्ति बीमा के रखरखाव संबंधी खर्चों|
  • प्रत्येक अगले वर्षो(दुसरे, तीसरे , चोथे वर्ष) में यह सीमा 10% की दर से बढ़ा दी जाएगी(पांचवे वर्ष के लिए किसानों को अल्पावधि ऋण की सीमा पहले वर्ष से लगभग 150% अधिक की स्वीकृति दी जाएगी)
  • केसीसी की सीमा का निर्धारित करते समय कृषि यंत्रो/उपकरणों आदि के रूप में छोटी राशियों की निवेश की आवश्यकताएं जैसे की स्प्रेयर , हल आदि जो की एक वर्ष की अवधि में देय होगी को शामिल किया जाएगा|(ऋण के इस हिस्से को दुसे से पांचवे वर्ष के दौरान स्वत: आधार पर शामिल नहीं किया जाएगा|)
  • परन्तु संबंधित वर्ष के लिए अधिकतम आहरण सीमा की गणना करते समय प्रत्येक वर्ष में इस अंश के लिए ऋण की आवश्यकता को शामिल किया जाएगा|
  • पांचवे वर्ष के लिए अल्पावधि ऋण सीमा की गणना के साथ ही ऊपर पांचवे बिंदु में बताए अनुसार दी गई निवेश ऋण अपेक्षाएं (पांच वर्षों में सर्वाधिक) को अधिकतम अनुमत्त सीमा(एमपीएल) होगी एवं उसे किसान क्रेडिट कार्ड सीमा के रूप में संस्वीकृत किया जाएगा|
  • पहले वर्ष के लिए आंकी गयी अल्पावधि ऋणी सीमा के साथ अपेक्षित अनुमानित निवेश ऋण सीमा जैसा की ऊपर बताया गया है|

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तथा इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपने क्षेत्र के नजदीकी किसी भी बैंक की शाखा से इसका आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है तथा इस योजना का लाभ उठा सकते है|
  • किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आप किसी भी बैंक की शाखा में लोगिन करके किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं|
  • स्टेट बैंक of इंडिया और बैंक ऑफ़ इंडिया इत्यादि!!!!!!!!

महत्वपूर्ण जानकारी: किसान भाइयों आपको घबराने की जरुरत नहीं है यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करना नहीं आ रहा है, तो आप किसी भी बैंक में जाकर फॉर्म भरकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं| इसके बाद आपका किसान क्रेडिट कार्ड बन जाएगा और आप फिर किसान क्रेडिट कार्ड का पूरा लाभ ले सकेंगे|    

  • केसीसी के उधारकर्ता को एक एटीएम सह डेबिट कार्ड जारी किया जाएगा|
  • इस खाते में कोई जमा शेष रहने की स्थिति में उस पर बचत खाते के समान ब्याज मिलेगा|
  • 3 लाख रुपये तक की राशि पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगाया जाता है|

किसान क्रेडिट कार्ड के अलग – अलग नाम

  • इलाहाबाद बैंक – किसान ग्रीन कार्ड
  • आन्ध्र बैंक – ए.बी किसान ग्रीन कार्ड
  • बैंक ऑफ़ बडौदा – बी किसान क्रेडिट कार्ड
  • बैंक ऑफ़ इंडिया – किसान समाधान कार्ड
  • केनरा बैंक – किसान क्रेडिट कार्ड
  • कार्पोरेशन बैंक – किसान क्रेडिट कार्ड
  • देना बैंक – किसान गोल्ड क्रेडिट कार्ड
  • ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स – ओरिएण्टल ग्रीन कार्ड (ओ.जी.सी.)
  • पंजाब नेशनल बैंक – पी.एन.बी.कृषि कार्ड
  • स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद – किसान क्रेडिट कार्ड
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया – किसान क्रेडिट कार्ड
  • सिंडिकेट बैंक – सिंडिकेट किसान क्रेडिट कार्ड
  • विजय बैंक – विजय किसान क्रेडिट कार्ड

Kisan Credit Card Helpline Number

  • 1800-180-1551
तो दोस्तों तथा सभी किसान भाईओं यहा पर हमने किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और उसके बारे में जरुरी जानकारी देने का प्रयत्न किया गया है| अगर आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित कोई भी सवाल हो या आपको इससे जुडी अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमसे नीचे दिए गए COMMENT BOX के माध्यम के संपर्क कर सकते है| हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं जिससे आपको नई योजनाओं से जुडी हर एक जानकारी आपको मिले| धन्यवाद आपका दिन अच्छा रहे|

Leave a Reply