Pradhan Mantri Sampann Yojana | पेंशन की ऑनलाइन जानकारी
प्रधानमंत्री संपन्न योजना 2019 के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जिससे आप अपने पेंशन की ऑनलाइन स्तिथि की जाँच कर सकते है एवं पेंशन का स्टेटस और प्रधानमंत्री संपन्न योजना का रजिस्ट्रेशन यह सब इसमें मौजूद है ताकि आप इस योजना से मिलने लाभ के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी, जिससे कई सारे नागरिकों को यह लाभ मिलेगा| सरकार द्वारा इस आयोजित योजना में हमने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है|
प्रधानमंत्री संपन्न योजना 2019 पेंशन की ऑनलाइन स्थिति कैसे जाँच करें
PM Sampann Yojana 2019 Check Online Pension Status| Pradhan Mantri Sampann Yojana Registration| dotepension.gov.in | प्रधानमंत्री संपन्न पेंशन योजना
PM Sampann Yojana 2019: Sampann Yojana प्रधानमंत्री संपन्न योजना ऑनलाइन स्थिति जाँच पोर्टल Pradhan Mantri Sampann Yojana Portal Online Track Application Pradhan Mantri Pension Yojana Online Track Application dotpension.gov.in – हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा दूरसंचार विभाग के अंतर्गत आने वाले तक़रीबन 5 लाख पेंशननरो के लिए एक नई सरकारी योजना को शुरु करने का अधिकारिक एलान किया है हम आपको बताना चाहते है की भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम प्रधानमंत्री संपन्न योजना रखा है जिसे आप एक पेंशन योजना के नाम से भी जान सकते है| इस योजना का एलान 29 दिसम्बर 2018 को वाराणसी में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया गया है| इस योजना के वजह से अब आप बिना किसी परेशानी के घर बैठे ऑनलाइन सेवा के माध्यम से अपनी पेंशन की स्थिति की जांच कर सकते है| यदि आपन अपनी पेंशन की स्थिति ऑनलाइन जांच करना चाहते है तो इस संपन्न पोर्टल की वेबसाइट dotpension.gov.in पर जाकर भी कर सकते है| अभी फ़िलहाल हमारे देश में सरकार ने विशेष रूप से भारत के ग्रामीण और दूरदराज के हिस्सों में पेपरलेस, कैशलेस और फेसलेस सेवाओं में लगातार काम कर रही है| सरकार के वित्तीय विभाग ने डिजिटल भुगतान, ऑनलाइन रसीदें, BSNL कर्मचारियों के लिए GPF का प्रत्यक्ष भुगतान, जीवन प्रमाण पत्र के माध्यम से पेंशनरो का पंजीकरण आदि के लिए इस पोर्टल की पहल की है|
प्रधानमंत्री संपन्न योजना (PM Sampann Yojana 2019)
संपन्न योजना पोर्टल (Sampann Yojana Portal) के अलावा भी केंद्र सरकार ने भारतीय डाकघरों में माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भी शुरू किया है| इसके साथ केंद्र सरकार द्वारा 3 लाख सामान्य सेवा केंद्रों(CSCs) का एक नेटवर्क ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को डिजिटल रूप से कई सेवाएं प्रदान करने वाला है| उस दौरान हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में इस बात को भी सुनिश्चित भी किया है की डिजिटल इंडिया से जुड़े सभी नागरिकों को इस सेवा का लाभ मिलेगा| इस संपन्न योजना के शुरू होने से भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जाएगा और कुछ हद तक मदद मिलेगी|
(Sampann Yojana – Comprehensive Pension Management System Portal Benefits)
संपन्न योजना – व्यापक पेंशन प्रबंधक योजना पोर्टल के लाभ | Benefits
- इस सरकारी योजना के शुरू होने से अब आप बिना किसी अन्य नागरिक पर निर्भर किए अपनी पेंशन की ऑनलाइन स्थिति जाँच आसानी से कर सकते हैं|
- इसके अलावा केंद्र सरकार के यह योजना के अंतर्गत पेंशन की स्थिति जांच करने की संपूर्ण प्रक्रिया सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में काम करेगा|
- इतना ही नहीं इस पोर्टल से सभी नागरिक अपनी शिकायत ऑनलाइन (Online Complaint) भी कर सकते हैं जिससे आप अपनी ऑनलाइन स्थिति जांच भी कर सकते है|
- इस ऑनलाइन पोर्टल(Sampann Portal)की सहायता से पेंशन में संशोधन की प्रक्रिया तेज होगी, जिससे लोग आसानी से घर से पेंशन की स्थिति का पता कर सकते हैं की जो पारदर्शिता और जवाबदेही को प्रोत्साहित करेगा|
- यह योजना के अंतर्गत लगभग 3.5 लाख वर्तमान पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों और लगभग 1.5 लाख भविष्य के सेवानिवृत्त लोगों को शामिल करती है|
- इसके अलावा एरियर और पेंशन में संशोधन की प्रक्रिया तेज होगी|
तो दोस्तों यहा पर हमने प्रधानमंत्री संपन्न योजना ऑनलाइन (PM Sampann Yojana) कैसे करें और उसके बारे में जरुरी जानकारी देने का प्रयत्न किया गया है| अगर आपको प्रधानमंत्री संपन्न योजना से संबंधित कोई भी सवाल हो या आपको इससे जुडी अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमसे नीचे दिए गए COMMENT BOX में कमेंट करके पूछ सकते हैं| हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं जिससे आपको नई योजनाओं से जुडी हर एक जानकारी आपको मिले| धन्यवाद आपका दिन अच्छा रहे|