Rajasthan Land Record Jamabandi Khasara Khatauni | राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नक़ल खसरा खतौनी नंबर ऑनलाइन

राजस्थान लैंड रिकॉर्ड जमाबन्धी खसरा खतौनी के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जिसमे जमाबंदी नक़ल, खसरा खतौनी नंबर, राजस्थान ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड शामिल है| इसकी वजह से आप अपना ऑनलाइन खाता खोल कर पता कर सकते है एवं आपको किसी भी बैंक से लोन ले सकते है तथा फसल का बीमा भी आप ले सकते है| इस योजना के तहत आपको कोनसे लाभ मिलने वाले है यह सब इस आर्टिकल में हमने विस्तार से बताया है|

राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नक़ल खसरा खतौनी नंबर ऑनलाइन| Rajasthan State Apna Khata Jamabandi Nakal Khasara number in Hindi

राजस्थान अपना खाता | जमाबंदी नक़ल| खसरा खतौनी नंबर| ऑनलाइन भूमि रिकार्ड राजस्थान| ऑनलाइन जमाबंदी नक़ल राजस्थान और खसरा नक्शा Rajasthan Apna Khata| Jambandi |Nakal| Khasara Number

मेरे राजस्थान के प्यारे भाइयों और बहनों आपको जानकर ढेर ख़ुशी होगी की राजस्थान जमाबंदी नक़ल खसरा नंबर से आप ऑनलाइन अपना खाता खोल कर पता कर सकते हैं| राजस्थान सरकार द्वारा नई परियोजना बनाई गई है ताकि राजस्थान के लोग अपना ऐसा नंबर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं| इसका अपना खाता जिस के नाम पर रखा गया है जो की अपना खाता का सही मायने में यही अर्थ होता है| अपने जमीन का पूरा विवरण इसके द्वारा आप जमीन पर मालिकाना हक़ आप जता सकते हैं|

क्योंकि इसमें आपकी जमीन का सारा विवरण दिया होता है| अपने जमीन के कागजात द्वारा आप आसानी से किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं तथा फसल बीमा भी आप ले सकते हैं|

इस योजना के तहत राजस्थान के लोग अपनी जमाबंदी ऑनलाइन देख सकते हैं, जैसे की अपनी भूमि या खेत की जमाबंदी की नक़ल, खसरा नंबर या खेत का नक्शा इत्यादि अब से आपको इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा प्राप्त हैं| इस योजना के मुख्य उदेश्य यह है की राजस्थान के लोगों को उनकी भूमि के बारे में जानकारी देने के लिए इस योजना को बनाया गया है|

राजस्थान अपना खाता जमाबंदी के लाभ

  • राजस्थान अपना खाता के जरिये आप अपना खसरा नंबर और अपना जमाबंदी नंबर पता कर सकते हैं|
  • राजस्थान अपना खाता से आप सभी अपने भूमि का रिकॉर्ड घर बैठे देख सकते हैं|
  • इस योजना से लोगों को अब से किरण पटवारखाने नहीं जाना पड़ेगा|
  • राजस्थान अपना खाता में रजिस्ट्रेशन करने के बाद समय की बचत होगी|

 राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन कैसे देखें?

  • राजस्थान खसरा खतौनी और अपना खाता देखने के लिए यहाँ पर दिए गए इस वेबसाइट पर क्लिक करें|
  • अब आप फिर से राजस्थान के दिए गए नक़्शे में अपने जिले को चुनना होगा,
  • उसके बाद आपको अगले स्टेप में अपने तहसील को चुनना होगा|
  • फिर आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी, जिसमे से आपको अपने गाँव को चुनना होगा|
  • जिसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें आप खाता नंबर से, खसरा नंबर से या नाम से अपनी भूमि की नक़ल (Copy) प्राप्त कर सकते हैं
  • आप खाता नंबर चुने तो खाता नंबर, खसरा नंबर चुने तो खसरा नंबर और नाम चुने तो अपना नाम ध्यान से भर दे, उसके बाद नक़ल प्राप्त करने के Option पर Click कर दे|
  • जिसके बाद आपको अपनी भूमि का सारा विवरण मिल जाएगा, उसके बाद आप उसका प्रिंट आसानी से निकाल सकेंगे ताकि अगले समय पर आपको जब भी जरुरत पड़े टैब आपके काम आएं|

तो दोस्तों यहा पर हमने राजस्थान खसरा खतौनी नक्शा और जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं उसके के बारे में जरुरी जानकारी देने का प्रयत्न किया गया है| अगर आपको राजस्थान जमाबंदी नक़ल खसरा खतौनी से संबंधित कोई भी सवाल हो या आपको इससे जुडी अधिक जानकारी चाहिए तो आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और हमसे नीचे दिए गए COMMENT BOX के माध्यम से संपर्क कर सकते है| हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे आप हमारी यह पोस्ट को लाइक और शेयर कर सकते हैं जिससे आपको नई सरकारी योजनाओं से जुडी हर एक जानकारी आपको मिले| धन्यवाद आपका दिन अच्छा रहे|

Leave a Reply