Pradhan Mantri Rozgar Srijan Yojana | प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के बारे बताने जा रहे है, जिसमे आप कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| इस योजना का मुख्य उदेश्य यह है की ग्रामीण लोगों को रोजगार दिया जाए, इसके लिए आवेदनकर्ता के कोनसे दस्तावेज की आवश्यकता होगी एवं योग्यता जरुरी है और इस योजना के अनुरूप लाभ मिलते है वह सब इस योजना में विस्तारपूर्वक समजाया गया है|
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना 2019| ऑनलाइन आवेदन| PRADHAN MANTRI ROZGAR SRIJAN YOJANA IN HINDI
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना इन हिंदी| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(पीएम्ईजीपी)| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2019|प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2019|प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना|प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना 2019 online|
तो मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी को यह जानकर ख़ुशी होगी की हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने युवाओं को रोज़गार देने के लिए रोजगार सृजन तोजना लेकर आए हैं, जिसका मुख्या उदेश्य यह है की शहर को ग्रामीणों के विरोध गानों को रोजगार दिया जाए इसमें कम से कम 30-35000 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा| यह योजना से बेरोजगारों को आर्थिक सहायता प्रदान कर व्यापर करने के लिए प्रोत्साहित करता है| यह योजना को खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा लागु की गई थी| इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना है और गरीब लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान करना है|
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत ऋणदिया जाएगा सृजन कार्यक्रम योजना का लाभ लेने के लिए कंप्यूटर संस्थान/साइबर कैफे से अपना ऑनलाइन आवेदन जरी की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है| इस योजना के तहत युवाओं को औद्योगिक कार्यों के लिए 25 लाख रुपए तथा सेवा क्षेत्र के कार्यो के लिए 10 लाख रुपए तक की राशि का प्रावधान है| इस योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है| इस रोजगार योजना का लाभ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पात्र / आवश्यक लोगों को प्रदान किया जाएगा| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में लाभार्थी सामान्य पुरुष को राशि 25 प्रतिशत सब्सिडी के साथ प्रदान की जाएगी| इस रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जानजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, पूर्व सैनिक और दिव्त्यांगो को 35 प्रतिशत सब्सिडी के साथ आर्थिक सहायता दी जाएगी| इस योजना के अंतर्गत सामान्य श्रेणी को 10 प्रतिशत और अरक्षित श्रेणी के लाभार्थियों को 5 प्रतिशत तक निजी अंशदान आवश्यक है|
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना
अब आप यह सोच में होंगे की हम किस प्रकार प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम योजना में हिस्सा ले सकते हैं| इसमें हम किस प्रकार आवेदन करेंगे इसके लिए पात्रता क्या होगी इसके लिए हमें फॉर्म कहाँ से मिलेगा मैं आपको अपनी आर्टिकल में पूरी जानकारी देंगे ताकि आप आसानी पूर्वक प्रधानमंत्री सृजन योजना में भाग ले सकें और उसका पूरा पूरा लाभ उठा सकते हैं|
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना दस्तावेज
- आवेदक की फोटो
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण-पत्र
- शैक्षिक योग्यता
- अनापत्ति प्रमाण व अन्य पत्र आदि
- ग्राम प्रधान का प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए तकनिकी योग्यता प्रमाण पत्र|
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी पुरुष महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना योग्यता
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
- पीएमईजीपी के तहत परियोजना की स्थापना में सहायता के लिए कोई भी राशि नहीं होगी|
- विनिर्माण क्षेत्र में 10 लाख रुपये से अधिक लागत की परियोजना और व्यवसाय/ सेवा क्षेत्र में 5 लाख रूपये से अधिक की परियोजना के लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर लाभार्थी को आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए|
- पीएमईजीपी के अंतर्गत योजना के तहत सहायता केवल विशिष्ट नई स्वीकार्य परियोजना के लिए ही उपलब्ध है|
- स्वयं सेवी समूह (बीपीएल समेत जिन्होंने अन्य किसी योजना के तहत लाभ न लिया हो) भी पीएमईजीपी के अंतर्गत सहायता के लिए योग्य है|
- सोसायटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम , 1860 के ठाट पूंजीकृत संस्थान होना चाहिए|
- उत्पादक कोऑपरेटिव सोसायटी और चैरिटेबल ट्रस्ट|
- मौजूदा इकाई(पीएमआरवाई, आरईजीपी के अंतर्गत या केंद्र सरकार या राज्य सरकार की अन्य किसी योजना के अंतर्गत) और पहले से ही केंद्र सरकार या राज्य सरकार की किसी सरकारी योजना के तहत सब्सिडी ले चुकीं इकाइयां इसके योग्य नहीं है|
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभ
- इस योजना से गरीब लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान होगी|
- इस योजना से वह अपना उद्योग लगा सकते हैं|
- इस योजना से कम ब्याज पर ऋण प्राप्त किया जा सकता है|
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम उदेश्य
- नए स्वरोजगार उद्यम/परियोजनाएं/लघु उद्यम की स्थापना के जरिए देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ही रोजगार के अवसर खड़े करना है|
- बडे पैमाने पर अवसाद ग्रस्त पारम्परिक दस्तकारों/ ग्रामीण और शहरी बेरोजगार युवाओं को साथ लाना और जितना संभव हो सके, उनके लिए उसी स्थान पर स्वरोजगार का अवसर उपलब्ध कराना है|
- देशमे बड़े पैमाने पर पारम्परिक और संभावित दस्तकारों और ग्रामीण एवं शहरी बेरोजगार युवाओं को निरंतर और सतत रोजगार उपलब्ध कराना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों की तरफ से रोका जा सके|
- दस्तकारों की रोजाना आमदनी क्षमता को बढ़ाना और ग्रामीण व शहरी रोजगार दर बढ़ाने में योगदान देना है|
पीएम्ईजीपी के अंतर्गत प्रस्तावित अनुमानित लक्ष्य
चार वर्षों (2008-09 से 2011-12) के दौरान पीएमजीपी के अंतर्गत प्रस्तावित निम्न अनुमानित लक्ष्य हैं-
वर्ष | रोजगार (संख्या में) | मार्जिन राशि (सब्सिडी)(करोड़ में) |
2008-09 | 616667 | 740.00 |
2009-10 | 740000 | 888.00 |
2010-11 | 962000 | 1154.40 |
2011-12 | 1418833 | 1702.60 |
योग | 3737500 | 4485.00 |
पीएम्ईजीपी के तहत अनुदान के स्तर
पिएमईजीपी के तहत लाभाथियों की श्रेणी | लाभाथियों का योगदान(परियोजना की लागत में) | सब्सिडी की दर(परियोजना की लागत के हिसाब से) | |
क्षेत्र (परियोजना/इकाई का स्थान ) | शहरी | ग्रामीण | |
सामान्य श्रेणी | 10% | 15% | 25% |
विशेष(अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक/महिलाए, पूर्व सैनिक,विकलांग, एनईआर, पहाड़ी और सिमावती क्षेत्र आदि समेत|) | 5% | 25% | 35% |
रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत उद्योग
- वन आधारित उद्योग
- खनिज आधारित उद्योग
- खाद्य उद्योग
- कृषि उद्योग
- इंजीनियरिंग
- रसायन आधारित उद्योग
- वस्त्रोद्योग (खादी के अलावा) और सेवा उद्योग
- गैर परंपरागत उर्जा
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना ऑनलाइन आवेदन
- इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें|
- वेबसाइट के मुख्य पृष्ट पर PMEGP E-Portal पर आवेदन कर सकते हैं|
- इस योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
तो दोस्तों यहा पर हमने प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और उसके बारे में जरुरी जानकारी देने का प्रयत्न किया गया है| अगर आपको प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना से संबंधित कोई सवाल हो या आपको इससे जुडी अधिक जानकारी चाहिए तो Pradhan Mantri Rozgar Loan Yojana की वेबसाइट पर जाए और उसके अलावा आप हमे COMMENT BOX के माध्यम के संपर्क कर सकते है| हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं जिससे आपको प्रधानमंत्री की योजनाओं से जुडी हर एक जानकारी आपको मिले| धन्यवाद आपका दिन अच्छा रहे