Pradhan Mantri Universal Basic Income Scheme

प्रधानमंत्री यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम के बारे में बताएँगे| यह स्कीम देश के सभी निम्न वर्ग के लोगों के हितो का ध्यान रखते हुए शुरू की गई है, जिसमे उनके सहायता के हेतु सभी लाभार्थीयों के बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी| इस स्कीम में देश के प्रत्येक जनता को हर महीने एक तय की गई अमाउंट निश्चित करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई है और इसमें क्या क्या लाभ मिल सकते वह सब इस योजना में विस्तार से बताया गया है|

प्रधानमंत्री यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम  – PM SBI Scheme

प्रधानमंत्री यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम Pradhan Mantri Universal Basic Income Scheme PM UBI Scheme – हाल ही में केंद्र सरकार ने इस बात की घोषणा की है की वह बहुत जल्द देश के सभी निम्न वर्ग के लोगों के हितो का ध्यान रखते हुए यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम शुरु करने जा रही है हम आपको यह भी बताना चाहते है की इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निम्न वर्ग के लोगो की वित्तीय सहायता हेतु निर्धारित की गई धनराशी सभी लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी इस योजना के अंतर्गत उन सभी लोगो की वित्तीय सहायता दी जाएगी जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है|

हमारे भारत देश में आर्थिक सर्वे के मुताबिक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा देश की हर एक जनता को हर महीने एक निश्चित आवक करने के लिए यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम लागु की गयी है| इस योजना से गरीबी नाबूद करने में मदद मिलेगी|

यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम क्या है

हमारे प्रधानमंत्री के कुछ समय पहले ही इस योजना की आय की गुंजाइश की थी| इस योजना में इस तरह की आय से देश के प्रत्येक जनता को हर महीने एक तय आवक निश्चित करने के लिए|

Universal Basic Income Scheme Details

भारत सरकार द्वारा शुरू होने वाली इस योजना के अंतर्गत देश के सभी गरीब वर्ग के किसानो और बेरोजगारी के मुद्दों को संबंधित करने जा रही है क्योंकि सभी बेरोजगार युवाओं और संकटग्रस्त किसानों को यह वित्तीय सहायता डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी|

इस Universal Basic Income Scheme के माध्यम से हामरी भारत सरकार देश की जनता को बिना शर्त एक निश्चित रकम देती है| इस योजना में कुछ तबकों जैसे की गरीबी रेखा के निचे रहने वालो को अगर यह सुविधा दी जाती है तो इसको पार्शल बेसिक इनकम कहते है|

इस योजना यानी की Universal Basic Income Scheme का सुझाव लंदन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गाय स्टैंडिंग ने दिया था| यह योजना को मध्यप्रदेश की एक पंचायत में एक पायलट प्रोजेक्ट के तोर पर ऐसी योजना को लागू किया गया था| जिसकी वजह से बहुत सारे Positive Review आए|

इंदौर के 8 गावों की 6000 की आबादी के बीच 2010 से 2016 के बीच इस योजना का प्रयोग किया| इसमें महिलाओं और पुरुषों को 500 रुपये और बच्चो को 150 रुपये दिए गए है| यह 5 साल में इसमें ज्यादा से ज्यादातर फायदा मिलने के बाद अपनी आय बढ़ा ली है|

प्रोफेसर गाय स्टैंडिंग के कहने मुजब भारत में यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम को चालू करने पर GDP का 3 से 4 परसेंट खर्च आएगा| फिलहाल अभी का कुल GDP का 4 से 5 फीसदी परसेंट सरकार सब्सिडी में खर्च किया है| हमारी सरकार सब्सिडी को सरकारी खजाने पर बोझ न पड़े इस लिए स्टेप वाइज पूरी तरह से हटा सकती है| सब्सिडी और यह योजना को साथ साथ नहीं चला सकते है|

इस योजना के तहत देश में गरीबी हटाने को मदद मिलेगी| हमारे देश में लगभग 20 करोड़ जरुरतमंदो को लाभ होगा| UPA के शासन के दौरान प्रोफेसर गाय स्टैंडिंग ने सरकार को यह स्कीम लागू करने के लिए राय दी थी, पर प्रोफेसर स्टैंडिंग के मुताबिक तब सरकार ने इसे लागू करने की कोशिश नहीं की थी| उस दौरान दक्षिणपंथी और वामपंथी दोनों ही रुझान वाल्व अर्थशास्त्री Universal Basic Income Scheme का समर्थन करते रहे है| यह योजना ज्यादा असमानता वाले देशो के लिए जरूरतमंद है|

यह इकनोमिक सर्वे के अनुसार महात्मा गाँधी किस स्टोरी को लक्ष में रखते हुए देश में गरीबी को नाबूद करने के लिए Universal Basic Income Scheme की आवश्यकता है| पर अभी के समय में जो वेलफेयर योजना चलाई जा रही है| उसका फायदा लाभार्थियों को सही समय से मिले इसके लिए Universal Basic Income Scheme को लाना जरुरी है| इस योजना के तहत सरकार जरुरत मंदों के खातों में एक निश्चित रकम डालेगी|

प्रोफेसर गाय के मुताबिक इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मध्यप्रदेश के एक गाँव में शुरू किया गया था| इसमें पुरुष – महिला को 500 और बच्चे को हर महीने 150 रुपये दी गए थे| इस पांच सालो में इनमे ज्यादा से ज्यादातर इस योजना का लाभ होने के बाद अपनी आय बढ़ा दी गयी है| दिल्ली में लगभग 200 लोगो के बीच प्रयोग बहेतरिन रहा है| हम आपको बता दे की सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने की अधिकारिक घोषणा आगामी केंद्र 2019-20 में की जाएगी|

Universal Basic Income Scheme  – यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम के लाभ

  • यह योजना भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों को पैसे खर्चे करने की स्वतंत्रता देगी जैसे वे चाहते हैं इतना ही नहीं इसके उन्हें व्यक्तिगत स्तर पर आर्थिक स्वतंत्रता को मजबूत करेंगे और अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ – साथ उत्पादक काम करने के लिए इस धन का उपयोग कर सकते हैं|
  • इसके साथ ही इस पीएम यूनिवर्सल बेसिक यूनिवर्सल योजना बेरोजगारी के खिलाफ एक बीमा के रूप में कार्य करेगी और गरीबी को काम करने में मदद करेगी|
  • इस योजना के तहत वित्तीय सेवाओं की मांग भी बढ़ेगी, इसलिए बैंक अपने सेवा नेटवर्क के विस्तार में निवेश करने में सक्षम होंगे जो वित्तीय समावेश को बढ़ाएगा|

 इस स्कीम से बैंक खातों में जमा होगी रकम

  • सरकार द्वारा शुरू की गई इस सरकारी योजना का लाभ सभी किसान उठा सकते है तथा योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप आसानी से कर सकते है इसके लिए किसी भी प्रकार की शिक्षा की जरुरत नहीं है|
  • इस योजना के माध्यम से राशन देने के बजाय पूरी रकम परिवार के मुख्य सद्श्य के बैंक खाते में जमा होगी|
  • यह राशि राशन की खरीद , ढूलाई और स्टोरेज के आधार पर तय होगी|
  • इससे खुले बाज़ार से राशन खरीदने पर राशि का उपयोग किया जा सकेगा|
  • गरीबी रेखा से निचे के लोगो के लिए यह सुविधा उपलब्ध है|
  • इस योजना की गुंजाइश आर्थिक सर्वे में की गयी थी|

Universal Basic Income Scheme प्रस्ताव पर बनी सहमती

हमे मिले सूत्रों के अनुसार Universal Basic Income Scheme के जरिये सब्सिडी वाले राशन की जगा पर पूरी रकम दी जायेगी| हमारे देश के खाद्य मंत्रालय ने इस योजना का प्रस्ताव तैयार किया है और फाइनेंसियल मंत्रालय यह प्रस्ताव से सहमत है|

तो दोस्तों यहा पर हमने प्रधानमंत्री यूनिवर्सल बेसिक स्कीम के बारे में जरुरी जानकारी देने का प्रयत्न किया गया है| अगर आपको Pradhan Mantri Universal Basic Income Scheme से संबंधित कोई भी सवाल हो या आपको इससे जुडी अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमसे नीचे दिए गए COMMENT BOX के माध्यम के संपर्क कर सकते है| हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे आप हमारी पोस्ट को लाइक और शेयर कर सकते हैं जिससे आपको नई योजनाओं से जुडी हर एक जानकारी आपको मिले| धन्यवाद आपका दिन अच्छा रहे|

Leave a Reply