Pradhan Mantri Rozgar Loan Yojana In Hindi

प्रधानमंत्री रोज़गार लोन योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जिसमे हरेक युवक और युवतियों को रोजगार मिलेगा सस्ते दरो पर लोन बैंक से कैसे ले सकते है वह सब इस योजना में हमने विस्तारपूर्वक से बताया है ताकि हरेक उम्मीदवार इस योजना लाभ ले सके|

प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना | प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना| प्रधानमंत्री रोजगार योजना लोन 2019| प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना 2019 |प्रधानमंत्री रोजगार योजना लोन 2019| शिक्षित बेरोजगार लोन योजना 2019| प्रधानमंत्री लोन योजना 2019      

मेरे प्यारे भारत वासियों आप सभी को यह जानकर ख़ुशी होगी की हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री रोज़गार योजना को आरंभ किया है इस योजना का मुख्य उदेश्य है की हमारे देश की युवक युवतियों को रोजगार देना ताकि में सस्तें दरों पर बैंकों से लोन लेकर अपना रोजगार यानो की अपना कारोबार व्यवसाय शुरू कर सकें और अपने पैरों पर खड़े हो सके|

बहुत बार ऐसा होता है की पैसों की कमी के कारण कई सारे लोग अपना नया रोजगार शुरू नहीं कर पाते हैं| परंतु अब ऐसा नहीं होगा अब सभी युवा लोगों को बैंकों से सस्ती दरों पर लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं| इस योजना के तहत केंद्रीय सरकार शिक्षित उम्मीदवारों को रोजगार देने के लिए लोन के जरिये आर्थिक सहायता प्रदान करती है| यह आर्थिक लोन सहायता बैंकों और सहाय करने वाली संस्थाओं के माध्यम से प्रदान की जाती है|

प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना (PMRY)

प्रधानमंत्री रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि हमारे देश के युवा लोग सस्ती दरों पर बैंकों से लोन लेकर अपना नया कारोबार शुरू कर सकें क्योंकि सरकार का मानता है की यदि युवा लोग बैंकों से लोन लेते भी हैं तो उसका ब्याज ही उन्हें जीने नहीं देता है| बैंकों के साथ जिला उद्योग केंद्र(DIC) और उद्योग निदेशालय, योजना को अमल में लाने के लिए जिम्मेदार होगा|

सरकार का मानना है अधिक ब्याज होने के कारण युवा लोग बैंकों से लोन नहीं ले पाते हैं और वह अपना नया कारोबार शुरू नहीं कर पाते हैं अगर लोन सस्ता होगा ब्याज दर कम होगी तभी हर युवा लोग लोन लेगा और अपना नया कारोबार शुरू कर सकते हैं| इसी तरह से हमारे देश के हर युवा लोग अपने पैरों पर खड़े होंगे तभी हमारे देश तरक्की करेगा यही प्रधानमंत्री रोजगार योजना का मुख्या उदेश्य है ताकि हमारा देश आगे बढे|

प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2019 के लिए आवश्यकता

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना(PMKVY) के तहत तकनिकी ज्ञान अर्जित कर प्रमाणपत्र कर चुके उम्मीदवार(Candidates) PMRY के तहत रोजगार चलाने के लिए Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • इस योजना का लाभ 18 से 35 साल के उम्मीदवारों को मिलता है जिसे लोन दिया जाता हैं|
  • आवेदन करने वाला भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • पत्नी/पति और माता-पिता के साथ हिताधिकारी की आय 40,000/- रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए|
  • जो आवेदक मेट्रिक पास हो, वही आवेदक इस योजना का लाभ ले सकता है|
  • आवेदक जो इलाके में रहता हो वहां का कम से कम 3 वर्ष से स्थाई निवासी हो|
  • किसी राष्ट्रीयकृत बैंक / वित्तीय संस्था में चूककर्ता ण हुआ हो|
  • सरकार प्रायोजित अन्य योजनाओं के तहत सहायता प्राप्त व्यक्ति यह योजना के तहत पात्र नहीं होगा|

ब्याज दर और अनुसूची:

यह योजना में मार्गनिर्देशो के अनुसार समय-समय पर लागू ऋण की मात्रा के आधार पर ब्याज दर लगाई जाएगी और गतिविधि के आधार पर 6 से 18 महीने की प्रारंभिक ऋण अवधि के बाद 3 से 7 वर्ष के बीच होगी|

योजना लागत:

कारोबार क्षेत्र के लिए 1 लाख रुपये सेवा तथा उद्योग क्षेत्र के लिए 2 लाख रुपये, इस योजना के तहत सावधि ऋण और कार्यकारी पूंजी के लिए 10 लाख रुपये है|

उपदान:

परियोजना लागत के 15% तक, उच्चतम सीमा 7500/- रुपये प्रति, मार्जिन राशि परियोजना लागत के 5% से 16.25% तक, उपदान और मार्जिन राशि का जोड़ 20% के समान हैं|

चूककर्ता:

किसी राष्ट्रीयकृत बैंक/ वित्तीय संस्था में चूककर्ता न हुआ हो|आगे, उपदान से जुडी हुई सरकार प्रायोजित अन्य योजनाओं के तहत सहायता प्राप्त व्यक्ति, योजना के तहत पत्र नहीं होगा|

शैक्षित अर्हता:

  • जो आवेदक 8वीं पास है उन आवेदकों को वरीयता दी जाएगी जिन्होंने सरकार से मान्यता प्राप्त/ अनुमोदित संस्थाओं में किसी व्यापार में कम से कम छह महीने तक प्रशिक्षण प्राप्त किया हो|
  • योजना के अनुसार, अनुसूचित जाति/जनजाति के 22.5% और अन्य पिछड़े वर्ग(ओबीसी) के 27% लोगों को शामिल किया जाएगा| लेकिन महिलाओं सहित कमजोर वर्गों को भी वरीयता दी जानी चाहिए|

प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना जरुरी कागजात

  • आवेदनकर्ता के पास अपना आधार कार्ड होना अनिवार्य है|
  • आवेदन करने वाले के पास आठवीं पास मान्यता प्राप्त पत्र होना अनिवार्य है|
  • हिताधिकारी के साथ पत्नी/पति और माता-पिता की आय 40,000/- रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए|
  • आवेदनकर्ता के पास आय प्रमाणपत्र देना भी अनिवार्य है|

 प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना ऑनलाइन आवेदन

  • प्रधानमंत्री रोजगार योजना में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को यहाँ पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
  • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना का एक लिंक दिखाई देगा|
  • आपको उस लिंक पर प्रधानमंत्री रोजगार योजना एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा|
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें|
  • अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके उसमे दी गई साडी जानकारी देनी होगी|
  • एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपना नाम,पता,फोन नंबर परंतु ध्यान रहे फॉर्म भरते समय यह साड़ी जानकारी सही होनी चाहिए|
  • अगर कोई भी जानकारी गलत होती है तो आपको फॉर्म रद्द किया जाएगा|
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें|
  • आपका फॉर्म भरा हुआ माना जाएगा|

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए प्रशासनिक स्तर पर गठित जिला स्तरीय अथवा उपसमिति द्वारा आवेदको की पहचान/ चयन करने के लिए सभी युवक/युवतियों का साक्षात्कार लिया जाता है और आवश्यक कागजातों की जाँच की जाति है|

आवेदकों का चयनित उनके आवेदनों को बैंकों के पास मुल्यांकन और स्वीकृति हेतु समिति द्वारा भेज दिया जाता है| बर्षो पहले प्रधानमंत्री रोजगार योजना 1993 के क्रियान्वन को लेकर चयन आवेदकों को बैंक द्वारा लोन के रूप में जमा पूंजी उम्लब्ध करायी जाति है, और लोन की 15 प्रतिशत राशि या अधिकतम 7500 रुपये नकद दिया जाता है, परियोजना लागत का 5 प्रतिशत योजना के लाभार्थी को पाने स्तर से लगाना पड़ता है|

चयनित आवेदकों द्वारा उद्योग और धंधे की प्रगति की समीक्षा समिति द्वारा की जाति है| इसीलिए लोन की अद्यागी में 6-8 महीने की छूट दी जाति है|

आवेदकों को लोन के ब्याज दर के साथ आसान किस्तों में 3 से 7 वर्ष एक अंदर भुगतान उसका भुगतान देना पड़ता है| तभी तो इस प्रक्रिया को फिलहाल कुछ आसान बनाया गया है|

प्रधानमंत्री रोजगार योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें|

तो दोस्तों यहा पर हमने प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और उसके बारे में जरुरी जानकारी देने का प्रयत्न किया गया है| अगर आपको प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना से संबंधित कोई सवाल हो या आपको इससे जुडी अधिक जानकारी चाहिए तो Pradhan Mantri Rozgar Loan Yojana की वेबसाइट पर जाए और उसके अलावा आप हमे COMMENT BOX के माध्यम के संपर्क कर सकते है| हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं जिससे आपको प्रधानमंत्री की योजनाओं से जुडी हर एक जानकारी आपको मिले| धन्यवाद आपका दिन अच्छा रहे|

Leave a Reply